गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 48 कर्मचारियों को निकाला

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अपने 48 कर्मचारियों को निकाल दिया है। इनमें 13 लोग वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर थे। ‘बीबीसी’ के अनुसार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने अनुचित आचरण के कारण अपने कर्मचारियों के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया है।

पिचई ने यह पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के जवाब में लिखा, जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉयड निर्माता एंडी रुबिन को उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बदले नौ करोड़ डॉलर का एक्जिट पैकेज देकर विदा किया गया था।


एक अखबार में हालांकि रुबिन के प्रवक्ता सैम सिंगर ने इन आरोपों का खंडन किया।

सैम ने कहा कि रुबिन ने प्लेग्राउंड नामक एक उद्यम शुरू करने के लिए 2014 में एप्पल को छोड़ने का फैसला किया था।

पिचई ने अपने पत्र में कहा कि गूगल अपने कर्मचारियों को एक सुरक्षित और समावेशी कार्यस्थल प्रदान करने को लेकर बहुत गंभीर है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम यौन उत्पीड़न या दुर्व्यवहार से जुड़ी शिकायतों पर गौर करते हैं और पूरी जांच कर कार्रवाई करते हैं।


पिचई ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों में से किसी को भी एक्जिट पैकेज नहीं मिला था।

रुबिन पर 2013 में एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद गूगल के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज ने उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)