गुजरात में कोरोना के 960 नए मामले, फिर 7 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 21 दिसंबर (आईएएनएस) गुजरात में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 960 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,259 तक जा पहुंची। फिर 7 मरीजों की मौत हो जाने पर कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल संख्या 4,241 हो गई।

इस महीने राज्य में रोजाना औसतन 1,260 मामले के हिसाब से 26,470 मामले आ चुके हैं।


फिर 1,268 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,20,393 हो गई। राज्य में कोरोना के 11,625 सक्रिय मामले हैं।

अहमदाबाद में 211 नए मामले देखे गए, सूरत में 150, वडोदरा में 135, राजकोट में 122 और गांधीनगर में 40।

कच्छ में 31, बनासकांठा में 26, जूनागढ़ और पंचमहल 24 प्रत्येक, मेहसाणा में 21, भावनगर में 19, दाहोद में 17, खेड़ा में 16, जामनगर में 15, आणंद में 13, भरूच में 11, साबरकांठा, सुरेंद्रनगर, अमरेली, व गिर-सोमनाथ में 10, मोरबी में नौ, पाटन में सात, अरावली में छह, नर्मदा व बोटाद में चार प्रत्येक, पोरबंदर में तीन, द्वारिका में दो व वलसाड व छोटा उदेपुर में एक-एक।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक 91,08,393 लोगों की जांच की है और 5,07,002 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)