गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 719 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 20 मई (आईएएनएस)। गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 395 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,141 हो गई। साथ ही और 25 संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मौतों की संख्या 719 तक पहुंच गई।

लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों में थोड़ी ढील दिए जाने से इस राज्य में भी आर्थिक गतिविधियां बहाल हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है, मगर इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों और प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित मामलों की कुल संख्या के 70 फीसदी से ज्यादा मामले अहमदाबाद के हैं, जहां मंगलवार को 262 मामले सामने आए।

मंगलवार को कच्छ जिले में कोरोना संक्रमण के 21 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले इस जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं था।

कोरोना संक्रमितों के मामले में अहमदाबाद के बाद दूसरा स्थान सुरत का है, जहां 29 मामले सामने आए हैं। वडोदरा में 18, गांधीनगर में 10, जामनगर व सांबरकाठा में 7-7, मेहसाना और सुरेंद्रनगर में 5-5, खेड़ा, पाटन और भरूच में 4-4 मामले सामने आए हैं। इसी तरह गिर-सोमनाथ और जूनागढ़ में 3-3 तो भावनगर व राजकोट में 2-2 और अरावली, छोटा उदयपुर व तापी में एक-एक मामला सामने आया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)