गुजरात में कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले, कुल संख्या 617 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात में मंगलवार को कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 617 तक पहुंच गई। राज्य के आधे से अधिक मामले (351) अहमदाबाद में सामने आए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने 45 और कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता लगाया।

कोरोना के कारण राज्य में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।


राज्य में मंगलवार सुबह सामने आए 45 मामलों में से अहमदाबाद से 31, सूरत से नौ, महेसाणा से दो और भावनगर, दाहोद और गांधीनगर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामले शामिल हैं।

अब गुजरात ने कुल 617 कोरोना मामलों के साथ 600 का आंकड़ा पार कर लिया है। अहमदाबाद में सबसे अधिक 351 मामले हैं। इसके बाद वड़ोदरा में 107, सूरत में 42, भावनगर में 24, राजकोट में 18, गांधीनगर में 16, पाटण में 14, भरूच में 11, आणंद में नौ, कच्छ और महेसाणा में चार-चार, पोरबंदर और छोटा उदयपुर में तीन-तीन, दाहोद, बनासकांठा, पंचमहल और गिर-सोमनाथ में दो-दो और जामनगर, मोरबी और साबरकांठा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा, “45 पॉजिटिव मामलों में से अधिकांश अहमदाबाद और सूरत के समूहों या हॉटस्पॉट के हैं, जबकि भावनगर का एक कोरोना मरीज वड़ोदरा के एक हॉटस्पॉट नर्गवाडा के दौरे के दौरान वायरस के संपर्क में आया। महेसाणा के दो कोरोना मरीज मुंबई दौरे के दौरान वायरस के संपर्क में आए। जबकि दाहोद का एक कोरोना मरीज बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता है, जो इंदौर के एक कोरोना मरीज के इलाज के दौरान संक्रमित हुआ।”


रवि ने कहा कि कुल 536 सक्रिय मामलों में से, 527 की हालत स्थिर है जबकि नौ की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। सात अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में और दो अन्य भावनगर और कच्छ के अस्पतालों में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा, “पिछले 24 घंटों में, स्वास्थ्य अधिकारियों ने 1,723 लोगों की जांच की, जिसमें 79 पॉजिटिव निकले जबकि 1,644 नेगेटिव निकले हैं।”

कुल 14,980 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 617 पॉजिटिव और 14,363 नेगेटिव निकले हैं।

अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती एक युवक (20) को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 55 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

रवि ने कहा, “राज्य में क्वारंटीन में रह रहे लोगों की कुल संख्या 13,751 है, जहां 12,208 घर में, 1,374 सरकारी सुविधाओं में और और 169 निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में हैं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)