गुजरात : सौराष्ट्र में होगी भाजपा की असली परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  

अहमदाबाद, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| गुजरात में इस लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असली परीक्षा सौराष्ट्र इलाके में होगी जहां मंगलवार को मतदान होगा।

दरअसल, महज 17 महीने पहले प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में इस इलाके में लगे झटके की याद भाजपा की अभी गई नहीं होगी।


1995 से भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में भाजपा को 2012 में कुल 54 सीटों में से 35 पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इनमें से 14 सीटें गंवानी पड़ गई, जबकि कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा 16 से बढ़कर 32 हो गया।

दिसंबर 2017 के विधानसभा चुनाव में इस इलाके में लगे झटके से भाजपा तीन दशक बाद प्रदेश में सत्ता गंवाने के करीब आ गई थी।

प्रदेश की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली, जोकि बहुमत से महज सात सीट ज्यादा है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव से 16 सीटें कम मिली।


इस बदलाव की मुख्य वजहें किसानों की माली हालत, बेरोजगारी के साथ-साथ नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छोटे व मझोले स्तर के उद्योग व कारोबार पर पड़ी दोहरी मार थी।

इसके अलावा, फायरब्रांड युवा नेता हार्दिक पटेल द्वारा उनके पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर किया गया आंदोलन का सौराष्ट्र में गहरा प्रभाव देखा गया क्योंकि इलाके में पाटीदार समुदाय की बड़ी आबादी है। खास बात यह है कि हार्दिक अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

भाजपा ने इस बार सौराष्ट्र क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इलाके में सात रैलियां की हैं।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। प्रधानमंत्री बनने से पहले प्रदेश में लगातार तीन कार्यकाल तक मुख्यमंत्री रहे मोदी के लिए गुजरात का चुनावी प्रदर्शन व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

मोदी ने रविवार को उत्तर गुजरात में अपनी आखिरी रैली में मतदाताओं से जोरदार अपील करते हुए कहा कि ‘धरती के लाल’ को निराश नहीं करना।

उन्होंने गुजरात के मतदाताओं से प्रदेश की सभी 26 सीटों पर जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की जीत का जायका बिगड़ जाएगा।

सौराष्ट्र में पार्टी की स्थिति को भांपकर भाजपा ने इलाके के कांग्रेस नेताओं को मिलाना शुरू कर दिया।

एक साल पहले शुरू हुई इस कवायद में इस साल मार्च तक करीब 34 पूर्व व वर्तमान कांग्रेस विधायकों ने भाजपा का दामन थामा। इनमें से ज्यादातर नेता सौराष्ट्र के हैं।

मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के स्थानीय नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि किस प्रकार भाजपा की सरकार निर्भय होकर पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाया।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में अपनी रैलियों में न्याय योजना पर जोर दिया जिसके तहत देश के 12 करोड़ गरीब परिवारों को 72,000 रुपये सालाना न्यूनतम आय गारंटी दी गई। कांग्रेस ने इसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)