गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला भाजपा में शामिल (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

 उन्हें यहां पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।


बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने भी पार्टी की सदस्यता ली।

भारतीय सेना में सेवा देने से लेकर अपनी खुद की सेना बनाने वाले बैंसला ने 1962 में चीन के खिलाफ और 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक के रूप में अपनी सेवाएं दीं।

बैंसला ने कहा, “कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा और काम करने के तरीके का बारीकी से विश्लेषण करने के बाद मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे अद्वितीय नेता लगे। मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ।”


उन्होंने कहा कि वे पिछड़ा वर्ग के लिए आगे भी काम करते रहेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)