गुरुग्राम में पिकअप ड्राइवर ने लोगों को कुचलने की कोशिश की

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में एक चौंका देने वाली घटना देखने को मिली, यहां एक पिकअप चालक ने दो समूहों के बीच घरेलू झगड़े के बाद, बसई चौक के पास एक अस्पताल के अंदर अपने वाहन से लोगों को कुचलने की कोशिश की, इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को दी।

शुक्रवार देर रात हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


पिकअप चालक ने एक एंबुलेंस और पांच बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जोकि अस्पताल के मेडिकल स्टोर सहित अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी की गई थी। इस संबंध में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

आरोपी वाहन चालक की पहचान गुरुग्राम के धनकोट गांव के विकास जून के रूप में हुई है।

बसई चौक स्थित श्री बालाजी अस्पताल के निदेशक बलवान सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात दो महिलाएं और दो पुरुष घायल अवस्था में उनके अस्पताल में आए थे, जहां उन्होंने बताया कि दो गुटों की बीच हुई लड़ाई में घायल हुए हैं।


बलवान सिंह ने पुलिस को बताया, जब घायल लोगों का अस्पताल के अंदर इलाज चल रहा था, तब उनके परिवार के दो सदस्य अस्पताल के बाहर खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे, तभी अस्पताल परिसर में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक आया और अस्पताल के बाहर खड़े घायलों के परिवार को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन वे खुद को बचाने के प्रयास में अस्पताल के अंदर भाग गए।

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बिजेंद्र सिंह ने कहा, पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लेने के बाद घटना के पीछे के वास्तविक कारण का पता चल जाएगा , लेकिन ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे दोनों समूहों के बीच कुछ घरेलू मसले का कारण है। सेक्टर -9ए पुलिस स्टेशन में वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग और आईपीसी की अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)