गुरुग्राम : संपत्ति विवाद को लेकर हुई झड़प में 8 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। यहां रविवार को एक संपत्ति विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।

घटना दोपहर करीब 1.15 बजे सोहना ब्लॉक के बॉम्बे हाईवे के पास सचोली गांव में हुई।


पुलिस ने कहा कि गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान सोहना के नुनिना गांव के पूर्व सरपंच इम्तियाज के रूप में हुई है, जबकि अन्य घायल व्यक्तियों की पहचान रविंदर, गौरव, कुलबीर, आशीष, प्रियंका, विशाल और आकाश के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना में कम से कम 7-8 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

झड़प के दौरान कुछ गोलियां भी चलाई गईं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोली किसने चलाई थी।


सूत्रों ने बताया कि विशाल की पत्नी प्रियंका गांव में लगभग 12-13 एकड़ जमीन की मालिक हैं, जिसे इम्तियाज ने लीज पर लिया था।

बाद में पता चला कि इम्तियाज ने जमीन खरीदने के लिए प्रियंका के खाते में 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।

सदर पुलिस स्टेशन, सोहना के एसएचओ सुरेश चंदर ने कहा, घटना के तुरंत बाद, पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पतालों में पहुंचाया। मामले में बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।

आगे भी जांच जारी है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)