गुरुग्राम: सरपंच के पति की हत्या के मामले में 5 हजार का ईनामी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में सरपंच हत्याकांड मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के सिर पर 5,000 रुपये के ईनाम रखा था, पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम के सोहना ब्लॉक के अलीपुर गांव के सरपंच के पति मनोज डागर की इसी साल 13 जुलाई को हत्या कर दी गई थी।


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है।

आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मुकेश कुमार उर्फ प्रिंस (23) के रूप में हुई।

घटना के संबंध में, जांच टीम ने पहले पुष्कर, महेश उर्फ निशु और अंकित के रूप में पहचाने गए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


वांछित अपराधी को सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर आईएमटी मानेसर इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जहां उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने उसके सिर पर 5,000 रुपये का इनाम तय किया था।

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसके समूह के सदस्यों ने अपने साथी अशोक राठी की हत्या के मामले में डागर के शामिल होने का संदेह जताया था।

इसलिए राठी की हत्या का बदला लेने के लिए उन्होंने डागर की हत्या कर दी, जहां घटना के दिन कुमार भी अपने हथियार के साथ मौके पर मौजूद था।

बोकेन ने कहा, सरपंच के पति की हत्या प्री-प्लान्ड थी। आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

13 जुलाई को मनोज को सोहना के एक निजी अस्पताल के बाहर गोली मार दी गई थी, जहां उसने 15 जुलाई को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)