गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन समझौते को लेकर मोदी का आभार जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ग्रीनहाउस उत्सर्जन कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत का योगदान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “जब गुरुवार रात को ब्यूनस आयर्स में दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों के बीच आगामी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन कॉन्फ्रेंस (सीओपी24) और पेरिस समझौते को पूरा करने के महत्व पर चर्चा हुई।”

स्टीफन ने कहा, “महासचिव न पेरिस समझौते में भारत के योगदान को बढ़ाने में मोदी का आभार भी जताया।”


संयुक्त राष्ट्र जलावयु कॉन्फ्रेंस का 24वां दौर रविवार को पोलैंड में होगा। इसे सीओपी24 के नाम से भी जाना जाता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)