घर में ओलम्पिक क्वालीफायर खेलने से होगा फायदा : मरेन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शुअर्ड मरेन ने कहा है कि घर में ओलम्पिक क्वालीफायर खेलने से टीम को काफी फायदा होगा। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कहा है कि महिला हॉकी के ओलम्पिक क्वालीफायर्स की मेजबानी भारत करेगा।

मरेन ने कहा, “यह पहली बार होगा कि हमारी कई लड़कियां घर में खेलेंगी। इसलिए हम इसे लेकर उत्साहित हैं।”


उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने खेल पर ध्यान दें और अन्य बातों की चिंता न करें। हमें हालांकि कई लोग देख रहे होंगे और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह हमारी टीम के लिए बहुत बड़ा कदम साबित होगा।”

33 खिलाड़ी बेंगुलरू में तीन सप्ताह के ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा ले रही हैं। इस कैम्प के बाद वर्ल्ड नंबर-10 भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी जहां वह ग्रेट ब्रिटेन के साथ पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 27 सिंतबर से शुरू हो रही है।

पिछले ही महीने भारत ने जापान को मात देकर ओलम्पिक टेस्ट इवेंट अपने नाम किया था।


मरेन ने कहा, “हमारे लिए वो अनुभव अच्छा रहा था और अब हम ओलम्पिक के लिए तैयारी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमें इंग्लैंड भी जाना है। इससे भी हमें मदद मिलेगी क्योंकि मजबूत टीम के खिलाफ खेलना हमारे लिए लय बनाए रखने के लिहाज से अहम होगा और साथ ही हमें सुधार करने का मौका देगा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)