घूमकेतु ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी फिल्म ‘घूमकेतु’ को अब बड़े पर्दे पर रिलीज करने के बजाय एक डिजिटल मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित ‘घूमकेतु’ एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे एक नवोदित लेखक (नवाजुद्दीन) के ²ष्टिकोण से पेश किया गया है। वह मुंबई के फिल्म उद्योग में कुछ बड़ा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिल्म में फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री ईला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


इस परियोजना में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगे।

इस बारे में नवाजुद्दीन ने कहा, “‘घूमकेतु’ एक विचित्र, कभी न देखा गया किरदार है और मैंने उसे निभाने में पूरा आनंद लिया है। आमतौर पर कैमरे के पीछे रहने वाले अनुराग को भी हमारे साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा और उनके साथ एक अभिनेता के तौर पर काम करने का एक शानदार अनुभव था। ‘घूमकेतु’ में एक अभूतपूर्व कहानी है, जो निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।”

फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्‍स (एसपीएन) द्वारा निर्मित यह फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होगी।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)