GPAT 2021 Answer Key: NTA जल्द जारी करेगा GPAT 2021 की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
UP B.Ed Entrance Exam 2021: अप्रैल में हो सकती है B.Ed की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, यहां देखें संभावित शेड्यूल

GPAT 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) की आंसर की जारी कर सकता है। आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, gpat.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। एनटीए जीपैट 2021 (GPAT 2021 Answer Key) का आयोजन एक कम्पयूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में 27 फरवरी को हुआ था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) विभिन्न एम फार्मा कोर्सों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन करती है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी आंसर की जारी होने के बाद दी जाएगी।


ऐसे डाउनलोड करें GPAT 2021 Answer Key-

-ऑफिशियल वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिख रहे लिंक “Download Answer Key 2021″ पर क्लिक करें।
-अब एक लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।
-अब आपकी स्क्रीन पर आंसरकी दिखेगा जिसे चाहें तो प्रिंट आउट या डाउनलोड कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)