Gujarat GSEB 12th result 2019: आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्‍ट जारी, gseb.org यहां देखें परिणाम 

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhattisgarh Board class 10th, 12th Result 2020result today at 11 am

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्‍म हो गया है। गुजरात बोर्ड सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज 25 मई को कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि इस साल 6 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड HSC परीक्षा 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसी बीच गुजरात बोर्ड ने 9 मई को कक्षा 12वीं साइंस स्‍ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं।


GSEB 12th Result 2019: ऐसे चेक करें

गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको रिजल्‍ट के लिए लिंक मिल जाएगा।

वहां अपना लॉगइन विंडो खुलेगा।


क्रेडेंशियल भरें और submit बटन प्रेस करें।

स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे 31 मई को जारी कि‍ए थे। इस साल छात्रों का इंतजार जल्‍दी खत्‍म हो जाएगा।

पिछले साल ओवरऑल पास प्रतिशत 73 फीसदी था, जबकि सिर्फ कॉमर्स और आर्ट्स की यदि बात करें तो पास प्रतिशत 56.82 फीसदी रहा था। वहीं साल 2017 में कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत कुछ बेहतर था। कक्षा 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 74 फीसदी था। जबकि जनरल स्‍ट्रीम यानी कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम का पास प्रतिशत 56.88 रहा था।

छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में न्‍यूनतम डी ग्रेड लाना ही होगा। इसके साथ ही सभी विषयों के अंकों का योग भी कम से कम डी ग्रेड होना अनिवार्य है। जिन छात्रों को ई ग्रेड मिले हैं, उन्‍हें सप्‍लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। अगर आपके अंकों का कुल योग इस ग्रेड से भी नीचे है तो ऐसे छात्रों को फेल माना जाएगा।

GSEB 12th Science 2019 के नतीजे 9 मई को सुबह 6 बजे जारी किए गए थे। इसके साथ ही गुजरात CET या GUJCET के नतीजे भी जारी किए गए थे। साइंस स्‍ट्रीम से पास होने वाले छात्रों की संख्‍या इस बार 71.90% थी। साइंस की परीक्षा में कुल 1.47 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)