हाफिज सईद पाकिस्तान में गिरफ्तार (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस)| मुंबई के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंट और देश में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाला जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने सईद को उस समय गिरफ्तार किया जब वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। सीटीडी अधिकारी इस गिरफ्तारी के संबंध में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सकते हैं।

इस्लामाबाद में सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि एक अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह संस्थापक सईद को बुधवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह टैरर फंडिंग (आतंकवाद को वित्त पोषण) से संबंधित एक मामले में एक आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने वाला था।


लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत (एटीएस) ने सोमवार को सईद तथा तीन अन्य को एक मदरसे की भूमि को अवैध कार्यो के लिए इस्तेमाल किए जाने के एक मामले में जमानत दी थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)