हांगकांग के खिलाफ पहला दोस्ताना मैच जतीना भारत का लक्ष्य : कोच

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम की कोच मेयमोल रॉकी ने हांगकांग के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से पहले माना कि उनकी टीम का एकमात्र लक्ष्य जीत दर्ज करना है।

 भारतीय टीम 2020 टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर्स के राउंड-2 की तैयारियों के रूप में हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी।


अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने रॉकी के हवाले से बताया, “हर टीम अपनी चुनौती पेश करती है और हांगकांग उससे अलग नहीं है। उनके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम इस मैच को एक दोस्ताना मुकाबला नहीं मान रहे हैं और हमारा एकमात्र लक्ष्य मैच में जीत दर्ज करना है।”

आखिरी बार यह दोनों टीमें 2017 में वुमेंस एशियन कप क्वालीफार्य में भिड़ी थी। भारत ने वो मैच 2-1 से अपने नाम किया था।

रॉकी ने कहा, “हम इन मुकाबलों में अपने विभिन्न संयोजन को परखेंगे। हम अपनी रणनीतियों के साथ भी प्रयोग करेंगे। इन मैचों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे खिलाड़ियों का अनुभव बढ़ता है।”


हांगकांग के खिलाफ पहला मैच सोमवार को खेला जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)