हाउसिंग फाइनेंस की पूंजी जुटाने की योजना में शमिल नहीं होगा पीएनबी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की पूंजी जुटाने की योजनाओं में हिस्सा नहीं लेगा।

पिछले साल अगस्त में, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने पिफ्रें शियल इशू या राइट्स इशू के माध्यम से इक्विटी पूंजी के 1,800 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।


पीएनबी हाउसिंग ने इस फैसले का जिक्र करते हुए एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि यह प्रस्तावित पूंजी जुटाने की योजना को आगे बढ़ाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक ने सूचित किया है कि यह कंपनी की पूंजी जुटाने की योजनाओं में भाग नहीं लेगा। हालांकि, कंपनी प्रस्तावित साधनों के माध्यम से पूंजी जुटाने की योजना के लिए सहमति देना जारी रखेगी।

–आईएएनएस


एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)