हैदराबाद बाढ़ : ओडिशा सरकार ने 5 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित हैदराबाद और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में राहत प्रयासों के लिए 5 करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा की।

मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा, “माननीय सीएम श्री नवीन पटनायक ने हैदराबाद/तेलंगाना के बाढ़ से राहत प्रयासों के लिए 5 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की।”


हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 70 लोगों की मौत हो गई है।

प्रारंभिक अनुमान में, सरकार ने बारिश और बाढ़ के कारण 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान को आंका।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)