हैदराबाद निगम चुनाव में भाजपा का धुआंधार अभियान, अमित शाह, नड्डा और योगी बनाएंगे माहौल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 नवंबर(आईएएनएस)। तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है। भाजपा के लगभग सभी बड़े दिग्गज इस चुनाव में उतरने जा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार से इस आक्रामक कैंपेनिंग की शुरूआत करने जा रहे हैं। वह हैदराबाद में रोड शो करेंगे और फिर बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के अगले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ से भी हैदराबाद में रोड शो कराने की तैयारी है। योगी आदित्यनाथ अपने आक्रामक तेवर और तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके बयानों से हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दो बड़े नेताओं का दौरा निपटने के बाद 29 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह भी नगर निगम चुनाव के मैदान में उतरेंगे। पार्टी का मानना है कि गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा।


इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और स्मृति ईरानी हैदराबाद में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं। प्रकाश जावडेकर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। स्मृति ईरानी भी राज्य की सरकार पर हमलावर रहीं।

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, बिहार में एनडीए को चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का प्रभारी बनाकर भाजपा ने पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए थे, कि वह इस चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है।

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की कुल 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(टीआरएस) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था। तब भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं। भाजपा इस बार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।


–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)