Haryana Board 12th Results 2019 Declared: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 74.48 फीसदी पास

  • Follow Newsd Hindi On  
Haryana Board 12th Results 2019 Declared: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां bseh.org.in देखें

HBSE 12th Result 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक किए जा सकेंगे।

हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट की खास बातें

  • 74.48 फीसदी छात्र हुए पास 2019 में। पिछली बार 63.84 प्रतिशत छात्र ही पास हो पाए थे।
  • 12वीं में पलवल के शिव कुमार और फरीदाबाद की शिवानी ने टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं।
  • 82.5% छात्राओं ने जबकि 68% छात्रों ने सफलता हासिल की है।
  • 1,91,000 छात्रों ने दी थी परीक्षा।
  • पलवल की मानसी ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
  • पिछले साल 2,22,388 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 1,41,973 छात्र सफल हुए थे।
  • 76 फीसदी ग्रामीण छात्रों ने सफलता हासिल की है, वहीं शहरी छात्रों का पास प्रतिशत 72 फीसदी है।
  • रेवाड़ी जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 80.88 फीसदी छात्र पास हुए।
  • पलवल का रिजल्ट सबसे खराब रहा। महज 59.57 फीसदी छात्र पास हुए।

हरियाणा बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर
साइंस स्ट्रीम 

रैंक 1- दीपक (रावमावि बवानीखेड़ा , भिवानी) – 497 अंक
रैंक 2- मुस्कान भारद्वाज, एसडी वमावि छप्पार (झज्जर) – 492 अंक
रैंक 3- गिफ्टी, जीवन ज्योति वमावि मंढौला (रेवाड़ी) – 490 अंक


कॉमर्स स्ट्रीम 
रैंक 1- पलक, पीजीएसडी वमावि, हिसार – 494 अंक
रैंक 2- तमन्ना गुप्ता, आरोही मॉडल वमावि कनहेड़ी (फतेहाबाद) – 493 अंक
रैंक – 3-  मोनिका, पीजीएसडी वमावि, हिसार – 491 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम 
रैंक 1 – शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक वमावि, पलवल-  494 अंक
रैंक 1 – शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना, फरीदाबाद- 494 अंक

रैंक 2- द्वितीय स्थान पर मानसी, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना (फरीदाबाद) – 492 अंक
रैंक 3- गीता, कन्या गुरूकुल वमावि, खरल (जींद) – 491 अंक


डायरेक्ट लिंक:

http://haryana-12th-result.indiaresults.com/hr/hbse/class-12th-exam-result-2019/query.htm

हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट: कैसे करें चेक

  • इसके लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
  • यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)