हौती विद्रोहियों का सऊदी हवाईअड्डे की ओर मिसाइल दागने का दावा

  • Follow Newsd Hindi On  

सना, 26 अगस्त (आईएएनएस)| यमन के हौती विद्रोही समूह ने दावा किया है कि उसने सऊदी अरब के जीजान हवाईअड्डे की ओर 10 मिसाइलें दागी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समूह के सैन्य प्रवक्ता याहया सैरिया ने हौती-संबद्ध मसिराह टेलीविजन नेटवर्क द्वारा पब्लिश एक बयान में कहा कि 10 बदर-1 बैलिस्टिक मिसाइलों को रविवार शाम को जीजान रीजनल एयरपोर्ट की ओर दागा गया है।

उन्होंने कहा, “मिसाइलों ने जीजान हवाई अड्डे के अंदर सैन्य विमानों और अपाचे हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया।”


हौती के प्रवक्ता ने कहा, “सऊदी आक्रमण के खिलाफ सबसे बड़ी मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल हमले के दौरान दर्जनों सऊदी सैनिक मारे गए और घायल हो गए।”

सैरिया ने यह भी कहा कि हौती मिलिशिया आने वाले दिनों में और अधिक मिसाइल हमले करेगा।

इस बीच, सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, हौती विरोधी सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने कहा कि उसने हौती विद्रोहियों द्वारा दागी गई छह बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया।


हौती ने हाल ही में सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन हमलों को तेज कर दिए हैं, लेकिन ज्यादातर हमलों को देश के एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)