HBSE 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में होगा जारी, bseh.org.in पर ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
If you cannot see the results due to website crash then check the scorecard in this easy way

bseh.org.in, HBSE Class 10th result 2020: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा 10वीं बोर्ड कक्षा का रिजल्ट (BSEH 10th Result 2020) कुछ देर में जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी 10वीं कक्षा का अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट भी जारी की जाएगी। बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा में करीब 3.71 लाख छात्र सम्मिलित हुए हैं।

BSEH द्वारा पहले पिछले महीने ही रिजल्ट की घोषणा की जाना थी, लेकिन सरकार से चर्चा के बाद बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा को स्थगित कर दिया। इसके बाद बोर्ड ने 10वीं का शेष बचा विज्ञान का पेपर आयोजित किया और अब रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं।


गौरतलब है कि BSEH ने पहले घोषणा की थी कि वो 4 मुख्य विषयों के पेपरों के आधार पर ही रिजल्ट घोषित करेगा। ये वो पेपर थे जो आयोजित हो चुके थे। वहीं विज्ञान का पेपर का कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया था। ऐसे में बोर्ड ने तय किया था कि विज्ञान में औसत अंक दिए जाएंगे। पर बाद में बोर्ड ने तय किया कि चूंकि विज्ञान के पेपर में दिए जाने वाले औसत अंक 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेने वालों को प्रभावित करे, लिहाजा बोर्ड ने साइंस का पेपर आयोजित करने का फैसला किया।

bseh.org.in, HBSE Class 10th result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी ये तरीके अपना सकते हैं।

– सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।


– होम पेज पर 10वीं कक्षा के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।

– नए पेज पर परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर अन्य जानकारी देनी होगी।

– सारी जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

– परीक्षार्थी यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल सकेंगे।

पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी

यदि पिछले साल के आंकड़े को देखा जाये तो पिछले वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं में 57.39% उम्मीदवार सफल हुए थे। पिछले साल 10वीं के परिणाम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। 62.17% लड़कियां और 53.43% लड़के सफल हुए थे। जबकि, चार परीक्षार्थियों ने हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 497 अंक प्राप्त कर टॉप किया था।


ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: CISCE बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)