हिमाचल के मुख्यमंत्री ने एम्सटर्डम में लोगों को बताए योग के फायदे

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 16 जून (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मानते हैं कि योग का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

 जयराम ठाकुर ने यह बात पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उद्घाटन के बाद कही। इसका आयोजन रविवार को नीदरलैंड के एम्सटर्डम स्थित डैम स्क्वायर में योग उत्साही लोगों के साथ मिलकर भारतीय दूतावास ने किया था। वह इस समारोह में मुख्य अतिथि थे।


राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में समूह योग प्रदर्शन, ध्यान सत्र, संगीत, नृत्य और शाकाहारी भोजन शामिल था। इसमें नीदरलैंड के सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों ने योग सत्र में भाग लिया।

यह पहली बार है कि डैम स्क्वायर ने भारत से संबंधित एक सार्वजनिक कार्यक्रम की मेजबानी की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

इस कार्यक्रम का एक अनूठा हिस्सा भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देना था जिसे ‘मेड इन इंडिया’ के जरिए बढ़ावा दिया गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)