हिमाचल के राज्यपाल ने पोस्टल बैलेट के जरिए किया मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 7 मई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उनकी धर्मपत्नी दर्शना देवी ने डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के विकल्प का उपयोग करते हुए मंगलवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया।

 राज्यपाल और उनकी पत्नी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए अपना मतदान किया। अनावश्यक खर्चे से बचने के लिए राज्यपाल ने यह कदम उठाया।


राज्यपाल कार्यालय के मुताबिक राज्यपाल और उनकी धर्मपत्नी के पोस्टल बैलेट को मंगलवार को डाक द्वारा कुरुक्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया है।

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतदान से पूर्व, पोस्टल बैलेट को राजभवन के सचिव द्वारा प्रमाणित किया गया।

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए कुरुक्षेत्र तक की यात्रा पर होने वाले खर्च और समय की बचत के लिए यह निर्णय लिया गया है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने से जहां उन पर होने वाले सुरक्षा खर्च, पर्सनल स्टॉफ के खर्च से बचा जा सकेगा, वहीं ‘जेड श्रेणी’ में होने के कारण स्थानीय मतदान केंद्र पर पड़ने वाले व्यावधान से भी बचा जा सकेगा।


राज्यपाल ने मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का उपयोग करें, जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली और सु²ढ़ होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)