हिमाचल में 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार से चुनिंदा मार्गों पर हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की अंतरराज्यीय सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।

परिवहन मन्त्री बिक्रम सिंह ने कि पहले चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं।


अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) बसें ही चलाई जाएंगी। अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के ²ष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए भी अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरम्भ किया जाएगा।

परिवहन मन्त्री ने कहा कि अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निदेर्शो का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।


–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)