हिमाचल में अगले 2 दिनों में भारी बर्फबारी की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों में सामान्य से भारी बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर स्थानीय लोगों और पर्यटकों से ऊपरी इलाकों पर नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों की पहाड़ियों में अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र में नौ जनवरी तक सक्रिय रहने की संभावना है।


उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश स्थानों पर चार जनवरी की शाम से छह जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होगी।

इसके बाद आठ जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे राज्य में नौ जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी।

अधिकारी ने बताया कि शिमला, नरकंडा, कुफरी, कल्पा, डलहौजी और मनाली जैसे अधिकांश प्रमुख पर्यटन स्थलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।


शिमला में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कल्पा में तापमान शून्य से छह डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 3.2 डिग्री नीचे, डलहौजी में 1.1 डिग्री और धर्मशाला में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि भारी बर्फबारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

निवासियों और पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे ऊंची पहाड़ियों पर बाहर न निकलें क्योंकि सड़कों से संपर्क टूटने की संभावना अधिक है।

एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस दौरान राज्य के दूरदराज के इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आवागमन प्रभावित हो सकता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)