हिमाचल में निवेश शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करेंगे। यह जानकारी सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में दी गई।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने सोमवार को प्रधानमंत्री को अगले महीने सात-आठ नवंबर को धर्मशाला में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की जानकारी दी।


उन्होंने मोदी को सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले देशों और इस मौके पर निवेश की संभावनाओं की भी जानकारी दी।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि वह सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

बड़ा निवेश आकर्षित करने के लिए मोदी ने कुछ सुझाव देते हुए प्रदेश सरकार को पर्यटन, विनिर्माण, कौशल विकास जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ आयुर्वेद, बागवानी जैसे परंपरागत क्षेत्रों और उद्योग आधारित स्थानीय संस्थानों को प्रमुखता देने को कहा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)