हिमाचल : मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 27 फरवरी (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली के इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया तथा देश के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही शहीदों के सम्मान में ऐसा शानदार स्मारक बन पाया है। इस स्मारक को 26,000 शहीदों के सम्मान में बनाया गया है, जिन्होंने देश के लिए युद्ध और विभिन्न अन्य अभियानों में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है तथा देश के प्रत्येक नागरिक को इस स्थान पर जाकर शहीदों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि इस स्मारक से हमारे देश के नागरिकों में देश के प्रति लगाव, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना सुदृढ़ होगी।


बयान के अनुसार, इस मौके पर कर्नल डी. एस. बसेरा और ले. कर्नल सन्तोष कटोच ने मुख्यमंत्री को स्मारक के विषय में जानकारी दी।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)