हिमाचल से 17 लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे : मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य के 17 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात की मंडली में शामिल हुए थे और वे दिल्ली में 14 दिनों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस धार्मिक सभा में शामिल होने वालों में से अधिकांश जम्मू और कश्मीर से सटे चंबा जिले के थे।


ठाकुर ने कहा कि बुधवार को राज्य भर में कोविड-19 के सक्रिय मामले ढूंढ़ने का अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर कोरोनोवायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी देंगे।

इस अभियान के तहत, प्रत्येक आशा (मानद स्वयंसेवक) कार्यकर्ता दो लोगों के साथ घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वेक्षण करेगी और उनकी स्वास्थ्य जानकारी को गूगल प्रपत्र के माध्यम से विभाग के साथ साझा करेगी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया जाएगा। अभियान के बाद संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए 3,396 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 1,168 ने 28 दिनों की निगरानी पूरी भी कर ली है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को 17 लोगों की जांच की गई और उन सभी के नमूने नेगेटिव पाए गए।

मुख्यंमंत्री के मुताबिक, अब तक राज्य में 229 लोगों की जांच की गई है और उनमें 226 लोगों को निगेटिव पाया गया है। राज्य में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो चुकी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)