इतिहास में 7 मार्च : सन् 321 में साप्ताहिक अवकाश घोषित हुआ रविवार

  • Follow Newsd Hindi On  
Today History 29 June

इतिहास के झरोखों से आज के दिन को देखें तो बेहद रोचक घटनाएं नज़र आती हैं। जिनका असर वर्त्तमान के साथ ही भविष्य को भी प्रभावित करेगा। कई लोग आज ही के दिन दुनिया में आए तो कई लोगों ने हमें अलविदा भी कहा।

आईए जानते हैं क्या कुछ ख़ास है आज इतिहास के पन्नों में…

321- रोमन सम्राट कॉन्स्टेटाइन प्रथम द्वारा रविवार के दिन को राजकीय अवकाश घोषित किया गया, जो ईसाई मान्याताओं के अनुरूप था ।


1854 – चार्ल्‍स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट हासिल किया।

1906 – पहली बार फिनलौंड में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला ।

फिनलैंड ने 1918 में जर्मनी के साथ मैत्री समझौता किया ।


सोवियत रेड आर्मी ने 1925 में मंगोलिया पर बाहरी कब्जा किया।

1956 – अमेरिकी पायलट मेल्विन सी गार्लोव  ने जेट विमान से एक लाख मील की दूरी तय करने वाले पहले पायलट बने।

1969 – इजराइल ने 70 साल की गोल्डा मेयर को पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गयीं।

2008 में अंतरिक्ष यात्रियों नें मंगल ग्रह पर झील की खोज की थी।

2009 – नाशा ने ब्रम्हांड में केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा, जो पृथ्वी जैसे ग्रह और उन पर जीवन तलाश सके।

07 मार्च को जन्में व्यक्ति ….

1878 – रूसी चित्रकार बोरिस कुस्तोदीव का जन्म।

1911 – हिंदी के प्रसिध्द लेखक सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय का जन्म ।

1934 – भारत के प्रसिध्द पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नरी कॉन्टैक्टर का जन्म ।

1949  – भारतीय राजनीतिज्ञ गुलाम नबी आजाद का जन्म।

1952 – वेस्टइडीज के ऑलराउंडर विवियन रिचडर्स का जन्म।

1955 – बॉलीवुड के प्रसिध्द अभिनेता  अनुपम खेर का जन्म ।

07 मार्च को हुए निधन ….

1961 – प्रसिध्द स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत का निधन।

1952 – भारतीय गुरू परमहंस योगान्मद जी का निधन।

2012  – हिन्दी फिल्मों के प्रसिध्द गीतकार रवि का निधन।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)