हिटाची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक का पहला सुरक्षा केंद्र मुंबई में खुला

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| टोक्यो स्थित मुख्यालय वाली हिटाची सिस्टम्स की आईटी अवसंरचना कंपनी हिटाची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक ने बुधवार को अपना पहला सुरक्षा परिचालन केंद्र (एसओसी) मुंबई में लांच किया। नई दिल्ली की कंपनी हिटाची सिस्ट्म्स माइक्रो क्लिनिक ने एक बयान में कहा कि एसओसी की स्थापना ग्राहक एनवायर्नमेंट की चौबीस घंटे निगरानी करने, खतरों का पता लगाने और उसे कम करने, सुरक्षा घटनाओं पर कार्रवाई करने के लिए की गई है।

हिटाची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक के प्रबंध निदेशक तरुण सेठ ने कहा, “हमारा ²ष्टिकोण साइबर सुरक्षा खतरों को सक्रिय रूप से निगरानी और निपटाने के लिए समग्र ²ष्टिकोण प्रदान करना है। इससे पहले कि इसे संगठनों में घुसने का मौका मिले।”


एसओसी की मुख्य सेवाओं में लगातार रियल टाइम खतरों की निगरानी, सुरक्षा रिपोर्टिग, हिटाची सिस्टम्स के साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म तक चौबीस घंटे सातों दिन पहुंच प्रदान करना है।

हिटाची सिस्टम्स माइक्रो क्लिनिक का नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर (एनओसी) पहले से ही गुरुग्राम में है, जो ग्राहकों को व्यावसायिक प्रक्रिया के स्वचालन में मदद करता है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, जो हिटाची सिस्टम्स लि. के समूह कंपनी में साल 2014 में शामिल हुई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)