हकीमपेट एयरबेस पर मोदी की अगवानी करने नहीं जाएंगे चंद्रशेखर राव

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 28 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के हकीमपेट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को आमंत्रित नहीं किए जाने की खबरों के बीच अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि राव पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी करने एयरपोर्ट नहीं जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, मुख्यमंत्री पीएम मोदी की अगवानी करने नहीं जा रहे हैं।


नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन के विकास को देखने के लिए हैदराबाद सहित तीन शहरों के दौरे पर हैं।

हालांकि मिली रिपोर्टों के अनुसार, राव को प्रधानमंत्री के इस दौरे से अलग रखा गया है, जबकि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए प्रधानमंत्री को रिसीव करना मानक प्रोटोकॉल का हिस्सा है।

तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार और सीएम के प्रमुख सचिव नरसिंग राव ने सीएम को आमंत्रित नहीं किए जाने की बात की पुष्टि नहीं की है।


मोदी कोविड वैक्सीन की प्रगति पर काम को देखने को देखने के लिए भारत बायोटेक का दौरा करेंगे।

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)