हम एक ही जहाज में हैं सवार

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। हम एक ही जहाज पर सवार हैं। भारी तूफान में हमें दिशा को निश्चित कर एकता व सहयोग करना चाहिए, ताकि यह जहाज और स्थिर रूप से और सुन्दर भविष्य की ओर चल सके। 17 नवम्बर की रात को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रिक्स देशों की 12वीं वर्चुअल शिखर बैठक में पांच आह्वान पेश किये और कई कदमों की घोषणा भी की।

विकासशील देशों का नेतृत्व करने वाले ब्रिक्स देश विश्व विकास की एक अनिवार्य शक्ति है। हाल में विश्व कोविड-19 के फैलाव की वजह से आयी तमाम चुनौतियों का सामना कर रहा है। ब्रिक्स देश भी इनसे जूझ रहे हैं। कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं ने फिर एक बार तथाकथित ब्रिक्स सहयोग तंत्र के बेकार होने की दलील दी और ब्रिक्स सहयोग के विश्वास को कम करने की कोशिश की। इसे मद्देनजर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ²ढ़ संकल्प लिया कि शांति व विकास के युग की थीम नहीं बदली है, साथ ही बहुध्रुवीकरण और आर्थिक भूमंडलीकरण के युग की प्रवृत्ति भी नहीं बदली है।


तो नयी परिस्थिति में ब्रिक्स सहयोग को कैसे मजबूत किया जा सकता है? शी ने पांच आह्वान पेश किये। यानी कि बहुपक्षवाद पर कायम रहकर विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा की जाय। एकता व सहयोग पर कायम रहकर साथ मिलकर महामारी की चुनौती का सामना करें। खुलेपन और नवाचार पर बनाए रखकर विश्व आर्थिक पुनरुद्धार को आगे बढ़ाएं। जन-जीवन को प्राथमिकता देकर विश्व अनवरत विकास को आगे विकसित करें। हरित कम कार्बन पर कायम रहकर मानव जाति और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा दें।

अपने बयान में शी चिनफिंग ने खुले तौर पर विश्व अर्थतंत्र का निर्माण कर वैज्ञानिक व तकनीक नवाचार सहयोग को मजबूत करने की अपील की। साथ ही उन्होंने चीन के श्यामन में ब्रिक्स देशों के नये औद्योगिक क्रांति साझेदारी संबंधों के आविष्कार अड्डे की स्थापना का एलान किया। यह ब्रिक्स देशों के और ऊंचे गुणवत्ता वाले विकास को मदद देने के साथ विश्व आर्थिक पुनरुद्धार में भी नयी प्रेरणा ऊर्जा शक्ति डाल सकेगा।

महामारी से विश्व में कमजोरी नजर आयी है, लेकिन साथ ही विभिन्न देशों ने यह समझ लिया है कि मानव जाति साझे भाग्य वाला समुदाय है। विकास सभी सवालों का हल करने की मुख्य चाबी है।


नये विकास चरण में प्रवेश करने वाला चीन यथार्थ कार्यवाइयों से ब्रिक्स देशों के सहयोग की दिशा दिखाएगा और मानव जाति के इस बड़े जहाज के और सुन्दर भविष्य की ओर चलने में मदद देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)