हम जीत के हकदार थे : कार्तिक

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 27 सितंबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी।

कोलकाता के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया और इस लक्ष्य को 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।


मैच के बाद कार्तिक ने कहा, “जीत हासिल करना अच्छा एहसास है। हम काफी मेहनत कर रहे थे और हम इसके हकदार थे। मुझे लगता है कि हमारे लिए हरफनमौला खिलाड़ियों का रहना एक अच्छी एडवांटेज है। हम उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हैं।”

टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्हीं में से एक शुभमन गिल ने नाबाद 70 रन बना कोलकाता को जीत दिलाई।

युवाओं को लेकर कार्तिक ने कहा, “हम युवा खिलाड़ियों को बनाने में इसलिए सफल रहे कि हम उनके साथ खड़े रहे। कमलेश नागरकोटी को लेकर थोड़ा भावुक था, हम उनके साथ रहे। एक कप्तान के तौर पर यह मुझे अच्छा अहसास देता है।”


उन्होंने कहा, “मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि गिल का सफल बिना किसी दबाव के रहे। ब्रेंडन मैक्कलम (मुख्य कोच) इस बात को लेकर साफ हैं कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। मुझे भी कुछ रन करने की जरूरत है।”

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)