हॉकी : भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

जिनचुन (कोरिया), 20 मई (आईएएनएस)| भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया दौरे की विजयी शुरुआत करते हुए मेजबान टीम को सोमवार को 2-1 से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।


भारत ने पहले क्वार्टर के 11वें मिनट में ही लालरेमसियामी की गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली और वह पहले हाफ में 1-0 से आगे था।

दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने सकारात्मक शुरुआत की और 40वें मिनट में नवनीत की गोल की मदद से स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया। मेजबान कोरिया ने इसके बाद अच्छी वापसी की और हेयेजियोंग की गोल के दम पर स्कोर 1-2 कर दिया।

कोरिया ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में अच्छी वापसी और उसने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने मेजबान टीम मैच में बराबरी हासिल नहीं कर पाई। भारत ने इसके बाद 2-1 से मैच जीत लिया।


भारतीय टीम हिरोशिमा में होने वाली आगामी एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के लिए यहां मैच खेल रही है। एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून तक खेला जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)