हॉकी : ओलम्पिक क्वालीफायर्स के लिए ड्रॉ नौ सितंबर को

  • Follow Newsd Hindi On  

 लुसाने (स्विट्जरलैंड), 29 अगस्त (आईएएनएस)| एफआईएच हॉकी ओलम्पिक क्वालीफायर्स के लिए ड्रॉ आगामी नौ सितंबर को निकाला जाएगा।

  अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, एफआईएच के सीईओ थिएरी वील इस ड्रॉ का आयोजन करेंगे। ड्रॉ का सीधा प्रसारण एफआईएच के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।


ड्रॉ में 14 पुरुष और इतने ही महिला टीमों को शामिल किया जाएगा। एफआईएच हॉकी ओलम्पिक क्वालीफायर्स मुकाबले 25 से 27 अक्टूबर और एक से तीन नवंबर तक खेले जाएंगे। क्वालीफायर्स के मैचों के कार्यक्रम ड्रॉ निकाले जाने के बाद तय की जाएगी।

अर्जेटीना (पुरुष व महिला), दक्षिण अफ्रीका (पुरुष व महिला), बेल्जियम (पुरुष) और नीदरलैंड्स (महिला) टीमें पहले ही टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। टोक्यो ओलम्पिक-2020 में हॉकी टूर्नामेंट 25 जुलाई से सात अगस्त तक खेले जाएंगे। इसमें 12 पुरुष और 12 महिला टीमें हिस्सा लेंगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)