होली शांति, सद्भाव का महापर्व : योगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 गोरखपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि होली शांति, सद्भाव, समता और सौहार्द्र का महापर्व है।

 मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे पर्व हमें धर्म, सत्य और न्याय के पथ का अनुसरण करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं और होली शांति, सद्भाव, समता और सौहार्द्र का महापर्व है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सबका जीवन सुख, शांति और समृद्घि के सभी रंगों से परिपूर्ण हो। रंगोत्सव की सभी को अनेकों शुभकामनाएं।”


मुख्यमंत्री योगी ने होली पर सुबह सात बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने अबीर, भभूत के साथ पूजा कर खुद को इनका टीका भी लगाया। इसके बाद वहां मौजूद गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सतुआ बाबा आश्रम वाराणसी से संतोषदास उर्फ सतुआ बाबा, गोरखपुर कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दासजी ने योगी आदित्यनाथ को अबीर का टीका लगाया। योगी ने भी उन सभी संतगणों को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)