हॉनर 20 सीरीज 21 मई को लंदन में होगा लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओर हुवाए के सब-ब्रांड हॉनर 21 मई को लंदन में ‘हॉनर 20’ सीरीज लॉन्च करेगी। कम्पनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

कम्पनी ने बताया कि इन स्टमार्टफोन को भारत में आने में थोड़ा समय लगेगा।


इससे पहले, कम्पनी ‘हॉनर 10’ सीरीज लॉन्च कर चुकी है। ‘हॉनर 20’ सीरीज में हॉनर 20, हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20 ए, हॉनर 20 सी और हॉनर 20 एक्स शामिल हो सकती है।

हॉनर 20 एक फ्लैशगिप फोन है जिसमें कीरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है।

माना जा रहा है कि इसमें तीन रियर कैमरा के साथ-साथ 48 एमपी काप प्राइमरी सेंसर, 20 एमपी का सेकेंडरी सैंसर और आठ एमपी का एक अन्य सेंसर शामिल होगा।


गिजमोचीन के अनुसार, “इस फोन में 32 एमपी का एक सेल्फी कैमरा, 3,650 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई होगा। हॉनर 20 प्रो की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम एक बड़ी डिसप्ले, एक बड़ी बैटरी और एक अगल कैमरा कॉनफिग्रेसन की उम्मीद कर रहे हैं।”

मार्च में हॉनर ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले ’10लाइट’ नामक स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत भारत में 11,999 रुपये थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)