होप-पंच डिजाइन वाले फ्लैट डिस्प्ले से लैस होगा वनप्लस 9 : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 16 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस आने वाले मार्च में वनप्लस 9 लॉन्च करने की तैयारी में है और ऐसा कहा जा रहा है कि उसका यह डिवाइस होप-पंच डिजाइन वाले फ्लैट डिस्प्ले से लैस होगा।

जिग्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 9 का बैक पैनल कर्वड होगा और इसका कैमरा मॉड्यूल त्रिकोण आकार का होगा। कैमरों में दो बड़े आकार के लेंस, एक छोटे आकार का कैमरा और एक एलईडी फ्लैश होगा।


यह स्मार्टफोन 120हट्ज रिफ्रेश रेट वाला होगा और इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए जाने हैं लेकिन इनके नाम सिर्फ वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो होंगे।

यह फोन क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 875, एमोलेड डिस्प्ले (सेंटर्ड पंच होल के साथ), 144एचजेड रिफ्रेश रेट स्क्रीन, आईपी68 रेटिंग, एनएफसी, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और कई अन्य विशेषताओं से लैस होगा।

–आईएएनएस


जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)