लैपटॉप, स्मार्टफोन और एंड्रॉइड ऐप से हॉटस्टार प्राइम सब्सक्रिप्शन को कैसे करें कैंसिल? यहां देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
लैपटॉप, स्मार्टफोन और एंड्रॉइड ऐप से हॉटस्टार प्राइम सब्सक्रिप्शन को कैसे करें कैंसिल? यहां देखें

हॉटस्टार (Hotstar) एक लोकप्रिय भारतीय डिजिटल और मोबाइल वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है, जो यूज़र्स को शो और फिल्में देखने की सुविधा देता है। यह सेवा 2015 में स्टार इंडिया द्वारा शुरू की गई थी। यदि आप हॉटस्टार को किसी भी वजह से अनसब्सक्राइब (Unsubscribe) करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे अनसब्सक्राइब कर पाएंगे।

कैसे करें Hotstar की प्रीमियम मेम्बरशिप कैंसिल?

Hotstar की प्रीमियम मेम्बरशिप समाप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं।


मोबाइल या कम्प्यूटर पर वेबसाइट के माध्यम से मेम्बरशिप खत्म करने के लिए-

  • हॉटस्टार की वेबसाइट (https://www.hotstar.com) पर जाएं।
  • इसके बाद ‘योर अकाउंट पेज’ (Your Account Page) पर क्लिक करें।
  • पेज पर दिए गए ‘कैंसिल मेम्बरशिप’ (Cancel Membership) के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ध्यान रखें कि हॉटस्टार अगली बिलिंग अवधि से आपकी बिलिंग रोक देगा।

मोबाइल ऐप के माध्यम से मेम्बरशिप खत्म करने के लिए-


बता दें कि वर्तमान में हॉटस्टार के ऑफिशियल ऐप पर प्रीमियम मेम्बरशिप समाप्त करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Hotstar के iTunes सब्सक्रिप्शन (iTunes subscription) को कैसे समाप्त करें?

Hotstar के iTunes सब्सक्रिप्शन को समाप्त करने के लिए-

  • अपने iPhone, iPad या iPod टच पर सेटिंग्स> [अपना नाम]> iTunes और ऐप स्टोर पर जाएं।
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप पर ऐप्पल आईडी (Apple ID) के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर व्यू ऐप्पल आईडी (View Apple ID) पर टैप करें।
  • सब्सक्रिप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन’ (Hotstar Subscription) पर क्लिक करें।
  • पेज पर नीचे की तरफ ‘कैंसिल सब्सक्रिप्शन’ (Cancel Subscription) के ऑप्शन को चुनें।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, आप ‘कैंसिल सब्सक्रिप्शन’ को चुन सकते हैं।

बता दें कि हॉटस्टार ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 के फाइनल में 18.6 मिलियन दर्शकों को रजिस्टर कर ग्लोबल रिकॉर्ड तोड़ा था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए फाइनल मैच में हॉटस्टार ने 12.7 मिलियन यूजर्स के अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा, जो इसी टूर्नामेंट में पहले के एक मैच के दौरान बनाया गया था।

आगे की जानकारी के लिए, आप हॉटस्टार के FAQ पेज पर जा सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)