हरियाणा चुनाव : कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों व महिलाओं के लिए कई वादे

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा में किसानों और महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को यहां जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में उनके लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके अलावा पार्टी ने मॉब लींचिंग को रोकने के लिए एक मजबूत कानून लाने का वादा भी किया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने 2014 के विधानसभा चुनावों तक एक दशक तक राज्य की सत्ता संभाली थी।


पार्टी ने राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है।

कांग्रेस ने किसानों से वादा किया कि सत्ता में आने पर वह उनके ऋणों को माफ कर देगी। पार्टी ने कहा कि इसका लाभ भूमिहीन किसानों को भी प्रदान किया जाएगा।

पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर, जहां कांग्रेस सत्ता में है, पार्टी ने घोषणा की कि वह उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करेगी, जिनके पास दो एकड़ तक जमीन है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, हुड्डा व राज्य इकाई की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने 22 पेज का घोषणापत्र संयुक्त रूप से जारी किया। घोषणापत्र में कहा गया, “सूखे व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल खराब होने पर हम किसानों को प्रति एकड़ 12,000 रुपये का मुआवजा देना सुनिश्चित करेंगे।”

महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं और नागरिक निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया।

विधवा, विकलांग, तलाकशुदा और अविवाहित महिलाओं के लिए पार्टी ने प्रति माह 5,100 रुपये की पेंशन देने का वादा किया।

शैलजा ने कहा कि पार्टी ने अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों को पहली से 10वीं कक्षा तक की वार्षिक छात्रवृत्ति 12,000 रुपये और कक्षा 11 से 12 तक के छात्रों के लिए 15,000 रुपये देने का भी वादा किया है।

इसी के साथ बेरोजगार स्नातकोत्तर को प्रति माह 10,000 रुपये मिलेंगे, जबकि स्नातक करने वाले बेरोजगारों को सात हजार रुपये प्रति माह भत्ता देने का वादा किया गया है।

शैलजा ने कहा, “हम क्षमताओं के आधार पर हर परिवार को एक नौकरी प्रदान करेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)