हरियाणा : ईवीएम पर टिप्पणी को लेकर भाजपा उम्मीदवार को नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  

 चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा के असंध से उम्मीदवार को कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ करने व हर वोट उनकी पार्टी को जाने की टिप्पणी को लेकर नोटिस भेजा है।

  एक वीडियो में बख्शीश विर्क यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्होंने व उनके समर्थकों ने ईवीएम से इस तरह से छेड़छाड़ की है कि हर वोट भाजपा को जाएगा, चाहे वोटर कोई भी बटन दबाएं।


उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता चलेगा कि वोट किसके लिए डाला गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने कहा, “हमने भाजपा उम्मीदवार से जवाब मांगा है।”

कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विर्क का वीडियो ट्वीट किया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)