हरियाणा के डिप्टी सीएम के इस्तीफे से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी : जेजेपी नेता

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 13 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की सहयोगी जेजेपी के नेता अजय चौटाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी।

चौटाला से दरअसल पूछा गया था कि क्या कृषि कानून के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला और अन्य मंत्री भाजपा सरकार से इस्तीफा देंगे, जिसपर उन्होंने यह टिप्पणी की। साथ ही उन्होंने कहा, दुष्यंत का इस्तीफा मेरी जेब में रहता है और मैं इसे तुरंत दे सकता हूं अगर यह किसी उद्देश्य की पूर्ति करता है।


उन्होंने कहा, केंद्र ने ये कानून बनाए हैं। या तो सरकार को इस मुद्दे को हल करना चाहिए या हरियाणा के सभी 10 लोकसभा सांसदों को या उन सभी 5 राज्यसभा सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए, जिन्होंने इन कानूनों का समर्थन किया है।

तिहाड़ जेल से शिक्षकों की भर्ती के मामले में पैरोल पर बाहर आए वरिष्ठ चौटाला ने स्पष्ट किया, मैंने यह पहले भी कहा था कि मैं एक मिनट नहीं लूंगा।

इंडियन नेशनल लोकदल के एकमात्र विधायक और उनके बड़े भाई अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, उसके इस्तीफे से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी।


उन्होंने कहा, मैं पहले ही दिन से कह रहा हूं कि समस्या का समाधान बातचीत से ही हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है। मुद्दे को सुलझाएं। अगर लोग अभी भी संतुष्ट नहीं हैं, तो क्या किया जा सकता है। उन्हें सरकार के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए। समाधान तभी हो सकता है जब दोनों पक्ष थोड़ा झुकें।

जेजेपी को किसानों के मुद्दे पर गठबंधन से बाहर नहीं निकलने और सत्ता से चिपके रहने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)