हरियाणा में 1.79 करोड़ से अधिक मतदाता : सीईओ

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कुल 1.79 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। यहां मतदान 12 मई को होगा।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि हरियाणा पुलिस के 26,646 जवान, 14,025 होम गार्ड्स और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां राज्य में मतदान के दौरान तैतान किए जाएंगे।


रंजन ने कहा, “हरियाणा में 1,79,49,639 मतदाता हैं। 10,288 स्थानों पर कुल 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि 90 सखी मतदान केंद्र और इतने ही आदर्श मतदान केंद्र राज्य में बनाए गए हैं।

रंजन ने कहा कि 99,123 लाइसेंसी हथियार अबतक पुलिस थानों में जमा कराए जा चुके हैं।


उन्होंने कहा, “राज्य में 361 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा चुकी है और 390 सर्विलांस टीमें, 454 उड़न दस्ते, 119 वीडियो देखने वाली टीमें, 181 वीडियो सर्विलांस टीमें, 127 सहायक खर्च पर्यवेक्षक और 123 अकाउंटिंग टीमें गठित की गई हैं।”

रंजन ने कहा कि हरियाणा पुलिस, आबकारी और आयकर विभागों ने 13.62 करोड़ रुपये की शराब और नकदी जब्त की है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)