हरियाणा ने दिल्ली-पानीपत रैपिड ट्रांसपोर्ट प्रणाली को मंजूरी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को रिजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) के 103 किलोमीटर लंबे दिल्ली-पानीपत गलियारे के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। इसमें दिल्ली के छह और हरियाणा के 11 स्टेशन होंगे।

आरआरटीएस का निर्माण और कमीशनिंग दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण के तहत 58 किमी सराय काले खां से मुरथल और दूसरे चरण के तहत 44 किमी मुरथल से पानीपत तक का निर्माण किया जाएगा।


एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस परियोजना से बड़ी संख्या में लोग कुशल और प्रभावपूर्ण तरीके से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। साथ ही इससे आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी।

परियोजना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा लागू किया जाएगा।

दिल्ली-पानीपत गलियारे में, भाग लेने वाले दो राज्य दिल्ली और हरियाणा हैं।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)