हसीना न्यूयॉर्क में ‘वैक्सीन हीरो अवॉर्ड’ से सम्मानित

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में वैक्सीन हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हसीना, यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने आईं हैं। हसीना की बांग्लादेश में टीकाकरण की सफलता के लिए सराहना की गई। इसमें खास तौर से उनकी भूमिका पोलियो को समाप्त करने व डिप्थेरिया, हेपटाइटिस-बी व रूबेला को घटने में रही।

बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (जीएवीआई) बोर्ड की चेयरपर्सन नगोजी ओकोंजो-इविला ने सोमवार को इस मौके पर एक भाषण दिया।


ओकोंजो-इविला ने अपने भाषण में कहा, “यह उन लोगों के लिए एक अवॉर्ड है जिन्होंने एक स्पष्ट महत्वाकांक्षा दिखाई है और बच्चों के लिए जीवन रक्षक वैक्सीन प्रदान करने की तत्परता दिखाई है और यह सुनिश्चित किया है कि कोई बच्चा छूटे नहीं।”

उन्होंने कहा, “शेख हसीना बच्चों के अधिकारों व महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ-साथ सच्ची चैंपियन हैं।”

हसीना ने कहा, “मैंने सरकार बनने के बाद 1996 में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया। शुरुआत में लोग अनिच्छुक थे, लेकिन अब वे जागरूक हो गए है और टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेना शुरू कर दिया है।”


उन्होंने कहा, “टीकाकरण बांग्लादेश में सार्वजनिक स्थास्थ्य की सफलता की सबसे बड़ी कहानी है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)