ह्यूस्टन पहुंचने से पहले 2 घंटे फ्रैंकफर्ट में रुके मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), 21 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन पहुंचने से पहले कुछ देर के लिए फ्रैंकफर्ट में रुके। एयर इंडिया का विमान शनिवार सुबह जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में दो घंटे तक रुका। जर्मनी में भारतीय राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्यदूत प्रतिभा पार्कर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद विमान ह्यूस्टन की अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हुआ।

ह्यूस्टन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तेल क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसके बाद वह भारतीय मूल के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और फोटो खिंचाएंगे।


मोदी रविवार को ह्यूस्टन में 50 हजार भारतीय प्रवासियों की मौजूदगी में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी होंगे। इस कार्यक्रम से पहले एक कार रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)