IB Result 2019: IB सिक्योरिटी असिस्टेंट Tier I रिजल्ट जारी, @ mha.gov.in पर चेक करें

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th, 12th Compartment result 2020: जारी किए गए कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

IB Result 2019/आईबी रिजल्ट 2019: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 28 अगस्त, 2019 को सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित टियर I परीक्षा (IB Security Assistant Tier 1) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट गृह मंत्रालय की आधिकारिक साइट mha.gov.in पर देख सकते हैं। लिखित परीक्षा 12 फरवरी और 31 मार्च, 2019 को आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो टियर I परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें टियर II और टियर III परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

चयन प्रक्रिया में टियर I, टियर II और टियर III परीक्षा शामिल है। टीयर I परीक्षा के आधार पर, उम्मीदवारों को टीयर II और टीयर III परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के 10 गुना पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।


IB Result 2019 : सिक्योरिटी असिस्टेंट रिजल्ट ऐसे चेक करें

– गृह मंत्रालय की आधिकारिक साइट mha.gov.in पर जाएं।

– होम पेज पर Whats New सेक्शन में उपलब्ध IB Result 2019 for Security Assistant लिंक पर क्लिक करें।

– एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को परिणाम लिंक देखने के लिए क्लिक करना होगा।


– आपका रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।

– अपनी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और अपना परिणाम देखें।

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर 1 रिजल्ट  (IB Result 2019 for Security Assistant) डायरेक्ट लिंक

जिन उम्मीदवारों ने टियर I परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे टियर II परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। टियर- II परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। परीक्षा 50 अंकों की होगी और इसमें 1 घंटे की अवधि होगी। टियर- II परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी। आईबी इस परीक्षा के आधार पर 1037 सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटीव पदों को भरेगा। इन पदों के लिए वेतनमान 5200-20200 रुपए 2000 (PB-1) प्लस स्वीकार्य केन्द्रीय सरकार के ग्रेड पे के साथ दिया जाएगा।


Maharashtra HSC Supplementary Result 2019: रिजल्ट घोषित, यहां देखें @ mahresult.nic.in

SSC CGL 2018 Result : जारी हुआ एसएससी सीजीएल टायर 1 रिजल्ट, यहां देखें @ ssc.nic.in

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)