ICSE, ISC Result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
ICSE, ISC Result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। बोर्ड आज 3 बजे रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपना रिजल्ट ICSE की ओफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही SMS के माध्यम से भी रिजल्ट जान पाएंगे।

इस वर्ष ICSE कक्षा 10वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी वहीँ ISC 12वीं परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षा के नतीजे जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं।


कैसे करें रिजल्ट चेक?

छात्र ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए-

  • ICSE की ओफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
  • 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करें।
  • सबमिट कर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

SMS के द्वारा रिजल्ट जानने के लिए-

छात्र ICSE द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनको अपनी कक्षा के साथ अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर मैसेज करना होगा।


बॉर्ड ने छात्रों की मदद के लिए एक नंबर भी जारी किया है। किसी तरह की परेशानी होने पर 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।

बता दें कि, ICSE के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन (Rechecking) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए छात्र स्कूल जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। ICSE ने निर्देश जारी किए कि 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं की किए जाएंगे। बोर्ड ने 10वीं के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और 12वीं के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)