IIT JAM 2021: आईआईटी जैम की आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से होगी शुरू, यहां देखें सारी डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
IIT Jam application process will start from 10 September

IIT JAM 2021: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित कराए जाने वाली परीक्षा जैम 2020 (JAM 2020) का आयोजन इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु करने जा रहा है। IISc ने परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

शुरुआती सूचना के मुताबिक आईआईटी जैम 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर होगी। वहीं परीक्षा 14 फरवरी को और रिजल्ट 20 मार्च को जारी होगा।  इसके साथ ही संस्थान ने प्रवेश परीक्षा के लिए नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है।


जो इच्छुक उम्मीदवार शिड्यूल का इंतज़ार कर रहे थे वे आधिकारिक वेबसाइट – jam.iisc.ac.in – पर विज़िट कर सकते हैं। जैम ऑल इंडिया परीक्षा है जो कि आईआईटी और इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा मिल के करवाई जाती है। इस परीक्षा दे द्वारा स्टूडेंट्स एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्रई और अन्य बैचलर के बाद वाले प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन दिया जाता है।

इस परीक्षा से आईआईटी (भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, पटना, रुड़की और रोपड़) के एमएससी (चार सेमिस्टर), ज्वॉइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री, एमएससी-एमटेक आदि कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

आईआईटी व आईआईएससी के अलावा जैम स्कोर एनआईटी, सीएफटीआई, आईआईएसईआर पुणे और भोपाल में भी मान्य है। जैम परीक्षा 7 विषयों में आयोजित करवाई जाती है – बायोलॉजिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, मैथमेटिक्स स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स।


IIT JAM 2021:  जरूरी तारीखें

JAM 2021 आवेदन प्रक्रिया शुरू: 10 सितंबर, 2020

JAM 2021 आवेदन प्रक्रिया आखिरी तारीख: 15 अक्टूबर, 2020

JAM 2021 का एडमिट कार्ड: अभी तारीख जारी नहीं की गई

JAM 2021 परीक्षा तारीख: 14 फरवरी, 2020

JAM 2021 रिजल्ट: 20 मार्च, 2021

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)